Последняя оставленная запись:
fight betweeen aaliya and shraddha kapoor
2017-02-04 19:31:00 (читать в оригинале)
बॉलीवुड में जिस तरह एक्टर्स में कोल्ड वॉर छिड़ जाती है, उसी तरह एक्ट्रेसेस में भी कैट फाइट नज़र आती है। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत से लेकर कटरीना कैफ़ तक कैट फाइट की वजह से सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। इन दिनों बॉलीवुड की आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर और चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बीच कोल्ड वॉर होने की खबरें मीडिया की सुर्ख़ियों की शोभा बढ़ा रही हैं।अब आलिया ने फिर ऐसा कुछ कह दिया है जिसे फिर एक बारे आलिया और श्रद्धा की अनबन सामने आ गई है।
आलिया फ़िलहाल अपनी फिल्म ‘डिअर ज़िंदगी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान
। आलिया ने ‘डिअर ज़िंदगी’ के कई अनुभव बताए और साथ ही कई बातों पर अपनी बेबाक राय भी दी। आलिया से कुछ चॉइस सवाल किये गए उनमे से एक था कि, आपको ‘दबंग’ गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और ‘आशिकी’ गर्ल श्रद्धा कपूर इन दोनों में से किसकी एक्टिंग अच्छी लगती है? इस पर आलिया ने आव देखा ना ताव और सोनाक्षी सिन्हा को बेहतर एक्टर बता दिया।[इसे भी पढ़ें
बता दें कि, आलिया और श्रद्धा के बीच आलिया के कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ को लेकर अनबन होने की बात कई बार मीडिया में उछली है। हालाँकि दोनों ने भी अब तक अपने रिश्तों को लेकर किसी तरह का कोई ख़ुलासा नहीं किया है। अलिया और श्रद्धा अक्सर अच्छी दोस्ती होने का दम भरती हैं लेकिन आलिया ने एक्टिंग को लेकर श्रद्धा पर जो निशाना साधा है उससे कथनी और करनी में अंतर तो नज़र आता ही है।